Imandari Ka Inaam- इमंदारी का इनामI

Imandari Ka Inaam- इमंदारी का इनामI

एक लकड़हारा था जो अपना और अपनी पत्नी और बच्चों का पेट पालने के लिए लकड़ी काटता और शहर में बेचता था। एक दिन जंगल में लकड़ी काटते समय उसकी कुल्हाड़ी खो गई। उसके पास इतना पैसा नहीं था कि वह दूसरी कुल्हाड़ी खरीद सके। वह पूरे जंगल में कुल्हाड़ी की तलाश की लेकिन कुल्हाड़ी कहीं नहीं मिली, वह थक कर रोने लगी।


अचानक पेड़ों के पीछे से एक परी निकली , उसने कहा, “क्या बात है, लकड़हारे? तुम क्यों रो रहे हो?”


लकड़हारे ने रोते हुए कहा, “मेरी कुल्हाड़ी खो गई है, मैंने हर जगह ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिली। भगवान के लिए, इसे ढूंढो और ले आओ।”

यह सुनकर परी लकड़हारे की नज़रों से ओझल हो गया और थोड़ी देर बाद हाथ में सोने की कुल्हाड़ी लेकर उसके पास वापस आयी।

Imandari Ka Inaam

उसने लकड़हारे से कहा, “देख, मुझे तेरी कुल्हाड़ी मिल गई है।” लकड़हारे ने कुल्हाड़ी देखकर कहा, “यह मेरी कुल्हाड़ी नहीं है।”वह लोहे की बनी था।


परी फिर गायब हो गयी और अब वह चांदी की कुल्हाड़ी लेकर आयी । उसने कहा, “लो, यह तुम्हारी कुल्हाड़ी है।”

“नहीं, यह तो चांदी की कुल्हाड़ी है, मेरी कुल्हाड़ी नहीं,” लकड़हारे ने कहा। यह सुनकर परी फिर से गायब हो गयी ,

जब वह हाथ में लोहे की कुल्हाड़ी लेकर लकड़हारे के पास लौटी । इस कुल्हाड़ी को देखकर लकड़हारा खुशी से चिल्लाया, “हां, हां, यह मेरी कुल्हाड़ी है। भगवान का शुक्र है।”


परी ने कहा, “आप बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं। मैं आपको ये तीन कुल्हाड़ियाँ दे रही हूँ। यह आपका इनाम है।” लकड़हारे ने परी से तीनो कुल्हाड़ियाँ ले लीं और खुशी-खुशी अपने घर चला गया।

बुरी संगत का असर– Hindi Moral Story

25 फलो के नाम | 25 fruits name |

अच्छाई का इनाम | Hindi Moral story |

hindi story with moral

अच्छाई का इनाम | Hindi Moral story | दोस्तों हमे हमेशा अच्छे काम करने चाहिए अच्छाई का बदला हमेशा मिलता है | इस कहानी के माध्यम से हम बतायेंगे केसे लडके को अपनी अच्छाई का बदला मिला |

Hindi story with Moral | नेकी का इनाम
Hindi story with Moral| अच्छाई का इनाम |

एक शहर में एक अमीर आदमी रहता था। वह बहुत अमीर था और एक शानदार जीवन जी रहा था। वह हमेशा अपने दोस्तों और पड़ोसियों से अपने पैसो के बारे में डींग मारता था। वह अपने नौकर से भी अच्छा व्यवहार नही करता था।उसने उसके साथ इतना बुरा व्यवहार किया कि वह बीमार पड़ गया।

सोने का चूहा – मनोरंजक हिन्दी कहानी

नौकर ने सोचा “मैं किसी दिन भाग जाऊंगा और फिर कभी वापस नहीं आऊंगा,” । उसने योजनाएँ बनाना शुरू किया। एक दिन, जब उसका मालिक काम पर गया, तो वह भाग गया। वह शहर के बाहर एक जंगल में पहुँच गया।

जंगल में कुछ खाने और पानी की तलाश में भटकते हुए , उसे एक गुफा मिली। वह गुफा खाली थी, इसलिए उसने उसमें छिपने का फैसला किया। “मैं अब आज़ाद हूँ। उसने सोचा मालिक मुझे यहाँ कभी नहीं ढूँढ सकते”, यह सोचते हुए वह खुशी से सो गया।

नोकर और शेर की मुलाकात (Hindi Moral story )


तभी उसे शेर के कराहने की आवाज़ सुनी आवाज़ सुन कर वह जाग गया । नोकर डर कर खड़ा हो गया उसने शेर की खतरनाक आँखों को देखा, शेर उसकी तरफ आ रहा था । वह डर गया। उसके पास न चीखने की ताकत थी, न ही भागने की।

अच्छाई का इनाम

बाघ लंगड़ाते हुए उसके करीब आ गया और बोला , “मेरे पंजे में एक कांटा फंस गया है। अगर आप इसे हटा देंगे, तो मैं ज़िन्दगी भर आपका अहसान नही भूलूंगा ।” नौकर ने धीरे से शेर के पंजे से कांटा निकाल दिया| शेर ने उसका शुक्रिया अदा किया और वे अच्छे दोस्त बन गए।

कुछ दिनों बाद, उस मालिक के आदमी जंगल में उस नौकर की तलाश में आए। उन्होंने उसे पकड़ लिया और उसे उसके मालिक के पास ले गए। मालिक ने आदेश दिया “इस नौकर को एक भूखे शेर के सामने डाल दो ,”

सजा के दिन, शहर भर से लोग लड़ाई देखने आए। जब शेर नौकर पर हमला करने वाला था, तो उसने उसे पहचान लिया। नौकर को एहसास हुआ कि वह वही है जिसे उसने एक बार बचाया था। हर कोई उनकी दोस्ती देख कर हेरान था। यह देख कर मालिक ने नौकर को माफ कर दिया और उसे जाने दिया।

Moral: “अच्छाई के बदले अच्छाई मिलती है “

एक अच्छे काम की शुरुआत- Hindi Moral Story

एक अच्छे काम की शुरुआत-Hindi Moral story

एक अच्छे काम की शुरुआत- Hindi Moral Story |

एक बच्चा जिसका नाम रामू था अपनी माँ के साथ बाज़ार समान खरीदने गया | समान खरीद कर वह वापिस घर जाने के लिए बस में बैठे | बस चल पड़ी और एक बच्चा बस में घुस गया, गंदे कपड़े, टूटे जूते और बिखरे बाल वाला बच्चा |


उसने सबसे पहले बस में सवार लोगों का अभिवादन किया और फिर बताया कि उसके पिता मजदूर थे, जिनकी मकान निर्माण के दौरान छत से गिरकर मौत हो गई थी. घर में पांच छोटे भाई-बहन हैं. उन्हें खाना खाने के लिए घर में कुछ नही हैं आप लोग मेरी मदद करें |


कृपया मेरी मदद करें।बच्चा लगभग आठ साल का था।वह काफी देर तक बस में खड़ा रहा।एक महिला और दो बूढ़ों के अलावा किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। जब रामू ने अपनी मां से उसे कुछ पैसे देने के लिए कहा तो मां ने कहा कि कुछ लोग इस तरह बच्चों से भीख मांगते हैं।

रामू ने अपनी मां से बहस नहीं की। घर आने के बाद भी वह पूरे दिन बेचैन रहा। रात को सोते समय भी बच्चा उसकी आंखों के सामने आता रहा। रामू ने अपनी और उसकी तुलना की। रामू के पिता का निधन हो गया। माँ एक एक सरकारी स्कूल मे शिक्षक थी|

एक अच्छे काम की शुरुआत


रामू की दो छोटी बहनें इकरा और मरियम थीं। रामू पंद्रह साल का था। उसने 10 वी की परीक्षा पास की थी। रामू के पास अच्छा खाना और कपड़े थे, और बच्चे ने गंदे कपड़े पहने थे, और उसके पास खाना भी नहीं था। उसे इसके लिए भीख माँगनी पड़ी।
रामू बार-बार माँ की बात ठीक कह कर अपने को तसल्ली देता, पर मन नहीं भरता और इसी बीच नींद की वादियों में चला गया।

दो दिन बाद जब रामू अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलकर लौट रहा था तो उसने बच्चे को देखा, जो कूड़े के ढेर में कुछ खोज रहा था। कुछ देर बाद एक आदमी फलों के छिलके फेंक कर चला गया। बच्चे ने तुरंत छिलके उठाए और दूसरी दिशा में चल दिया। रामू भी उसके पीछे हो लिया। थोड़ी देर बाद, वे एक झुग्गी में पहुँचे। वहां एक छोटी सी झोपडी थी जहाँ और भी लोग रहते थे |


बच्चे ने जैसे ही फलों के छिलके डाले पांचों छोटे बच्चे छिलकों की तरफ दौड़ पड़े गर्मी का मौसम था और ज्यादातर गर्मियों के फलों में छिलके होते हैं। बच्चे गोले पर बचा कच्चा गूदा खा रहे थे, जबकि बच्चों की मां उनके बगल में खाट पर बैठी थी।

एक अच्छे काम की शुरुआत- Hindi Moral Story |


यह सब देखकर रामू की आंखों में आंसू आ गए। जब ​​वह घर लौटा तो उसने अपनी मां को सब कुछ बताया, जिसे सुनकर उसकी मां बहुत दुखी हुई। उन्होंने घर से कुछ राशन, फालतू कपड़े और कुछ पैसे लिए। और रामू के साथ उस बच्चे की झोपड़ी में चले गए। .


रामू और उसकी माँ को देखकर वे बहुत हैरान हुए। जब ​​रामू की माँ ने उन्हें सामान दिया, तो महिला की आँखों में आँसू आ गए। उसने रामू और उसकी माँ को धन्यवाद दिया। आज रामू बहुत खुश था और उसकी सारी चिंताएँ दूर हो गईं। अब उसके पास भी अन्य लोगों को अच्छे कार्यों में भागीदार बनाया।

25 फलो के नाम | 25 fruits name |

चिड़िया की 2 अनमोल बातें | Hindi Moral Story

Hindi-Moral-story-for-kids

चिड़िया की 2 अनमोल बातें | Hindi Moral Story: चिड़िया की कही 2 अनमोल बातें | Hindi story for kids |

Hindi Moral story for kids
Hindi Moral story for kids

प्रेरणादायक हिन्दी कहानी |

एक बार एक अमीर आदमी ने एक चिड़िया को पकड़कर पिंजरे में डाल दिया।कोई भी पक्षी पिंजरे में बंद रहना पसंद नहीं करता है ऐसे ही चिड़िया को भी पिंजरे में रहना अच्छा नही लग रहा था ।

चिड़िया उस आदमी से प्राथना करने लगी,”कृपया मुझे आज़ाद करें।

(तोते की कहानी )

अगर आप मुझे जाने देंगे, तो मैं आपको खुशी का राज बताउंगी ।आदमी अमीर था लेकिन खुश नहीं था।

वह खुशी का राज जानना चाहता था। इसलिए उसने चिड़िया को पिंजरे से आज़ाद कर दिया।

चिड़िया की कही 2 अनमोल बातें | Hindi Moral story

“चिड़िया ने कहा, सुनो, जो चीज़ चली गई उसपर कभी मत रोना । और बेकार की बातों पर कभी भरोसा मत करना”।”यही खुशी का रहस्य है |”


आदमी को यह बात कुछ खास नही लगी । वह बोला , “यह सिर्फ एक बेकार सी साधारण सलाह है!”
चिड़िया ने थोड़ा और ऊपर उड़ान भरी और कहा, “तुमने मुझे आज़ाद करके बड़ी गलती की है । मेरे पंखों के नीचे कीमती हीरे हैं। अब आपको उनमें से कोई भी नहीं मिलेगा |”

यह बात सुन कर अमीर आदमी बहुत गुस्सा और दुखी हुआ। आदमी बोला , “अरे नहीं! मैं कितना मूर्ख हूँ! ( बिल्ली की कहानी )

तुम दुष्ट पक्षी ! रुको मे तुम्हे फिर से पकड़ लूँगा ।” वह दुःख करने लगा।
चिडिया ने कहा।”मूर्ख मत बनो महाराज”। “तुम अच्छे आदमी हो जो तुमने मुझे जाने दिया । इसलिए मैंने आपको एक अच्छी सलाह दी।जो सलाह मैंने तुम्हे दी थी उसके बारे में सोचो।

Click here for Hindi Moral stories

चिड़िया की अनमोल बातें | चिड़िया की कहानी |

पहली बात में मैंने कहा था कि गयी हुई चीज़ पर रोना मत।मैं तुम से पहले से ही बहुत दूर हूँ । तुम मुझे फिर से पकड़ नहीं सकते हो । तो अपने आप को इसके बारे में दुखी क्यों करें?

दूसरी बात , यह है कि मेरे जैसे एक साधारण पक्षी के पंखों के नीचे हीरे कैसे हो सकते हैं?

” वे मेरे बेकार शब्द थे”। ऐसे शब्दों पर भरोसा करना एक गलती है!

मेरी दी हुई सलाह का प्रयोग करें और खुश रहें । अलविदा

ये कहते हुए चिड़िया उड़ गयी | ( सोने का चूहा हिन्दी कहानी )

30 Birds name in Hindi & English with pictures Click here to Know

“नदी और पहाड़।” प्रेंरादायक हिंदी कहानी |

नदी-और-पहाड़-की-कहानी

प्रेंरादायक हिंदी कहानी , “नदी और पहाड़।”- Inspirational Hindi Story for kids


एक बार नदी ने मन में सोचा “क्या मैं अपनी पूरी जिंदगी इसी तरह बहती रहूंगी”? क्या मुझे कुछ दिन का आराम नहीं मिल सकता है?

उसै एक सलाह चाहिए थी तो उसे पहाड़ के सामने अपने विचार रखे, उसकी बात सुनकर पहाड़ बहुत जोर से हंसा और बोला, बहन नदी जरा मुझे देखो “मैं कितने सालो से एक ही जगह पर खड़ा हूं |”

नदी और पहाड़ की कहानी | hindi story फॉर kids
नदी और पहाड़ की कहानी |

नदी बोली तुम बहुत मजबुत और एक ही जगह पर स्थिर हो तो तुम एक ही जगह खड़े रहकर कैसे थक सकते हो |

मुझे देखो में हमेशा बहती रहती है। मुझे तो एक भी मिनट आराम करने का वक्त नहीं मिलता है। मैं बहुत थक जाती हूं।

Hindi Moral stories – Click Here

पहाड़ ने नदी को समझाया | ( प्रेंरादायक हिंदी कहानी | )

पहाड़ फिर से हँसा और बोला, ऐसा तुम्हें लगता है की मैं नहीं थकता हूं लेकिन एक जगह पर खड़े रहकर मैं बहुत ठक जाता हूँ |पहाड़ बोला, ” मैं हर रोज यही पेड़, यही आसमान देख कर थक गया हूँ ” |

(नदी और पहाड़ की कहानी- inspirational Hindi story )

“मेरा भी मन करता है की मैं तुम्हारी तरह बहता रहूँ , एक जगह से दसरी जग जाऊं , नए नए गाँवो में , नए जंगलो में जाऊं,” मैं भी खुलकर जीना चाहता हूं तुम्हारी तरह सब मुझे भी प्यार दें |

नदी बीच में ही बोली, बहुत अजीब बात है तुम्हारी जिंदगी तो बहुत आरामदयाक और खुशाल है तब भी तुम खुश नहीं हो|पहाड़ मुस्कुरा कर बोला, बहन ये सब तुम्हें समझ नहीं आएगा देखो , “तुम सब के द्वारा पूजा जाती हो, तुम दुसरो के लिए बहती हो। और इतना ही नहीं जो कुछ बचाता है वो तुम समुद्र को अर्पित कर देती हो “|


Akbar Birbal Moral Stories in Hindi- क्लिक करें

ये सुनकर नदी खुश हो जाती है और पूरे जोश के साथ पहाड़ से कहती है ,तुम बिलकुल सही कह रहे हो पहाड़ भाई |”मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण उदेश्य दुसरो को जीवन देना हैमुझे ये बात समझाने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। और खुशी खुशी तेज आवाज करती हुई बहने लगती है।

Hindi stories for kids – click here