चिड़िया की 2 अनमोल बातें | Hindi Moral Story

चिड़िया की 2 अनमोल बातें | Hindi Moral Story: चिड़िया की कही 2 अनमोल बातें | Hindi story for kids |

Hindi Moral story for kids
Hindi Moral story for kids

प्रेरणादायक हिन्दी कहानी |

एक बार एक अमीर आदमी ने एक चिड़िया को पकड़कर पिंजरे में डाल दिया।कोई भी पक्षी पिंजरे में बंद रहना पसंद नहीं करता है ऐसे ही चिड़िया को भी पिंजरे में रहना अच्छा नही लग रहा था ।

चिड़िया उस आदमी से प्राथना करने लगी,”कृपया मुझे आज़ाद करें।

(तोते की कहानी )

अगर आप मुझे जाने देंगे, तो मैं आपको खुशी का राज बताउंगी ।आदमी अमीर था लेकिन खुश नहीं था।

वह खुशी का राज जानना चाहता था। इसलिए उसने चिड़िया को पिंजरे से आज़ाद कर दिया।

चिड़िया की कही 2 अनमोल बातें | Hindi Moral story

“चिड़िया ने कहा, सुनो, जो चीज़ चली गई उसपर कभी मत रोना । और बेकार की बातों पर कभी भरोसा मत करना”।”यही खुशी का रहस्य है |”


आदमी को यह बात कुछ खास नही लगी । वह बोला , “यह सिर्फ एक बेकार सी साधारण सलाह है!”
चिड़िया ने थोड़ा और ऊपर उड़ान भरी और कहा, “तुमने मुझे आज़ाद करके बड़ी गलती की है । मेरे पंखों के नीचे कीमती हीरे हैं। अब आपको उनमें से कोई भी नहीं मिलेगा |”

यह बात सुन कर अमीर आदमी बहुत गुस्सा और दुखी हुआ। आदमी बोला , “अरे नहीं! मैं कितना मूर्ख हूँ! ( बिल्ली की कहानी )

तुम दुष्ट पक्षी ! रुको मे तुम्हे फिर से पकड़ लूँगा ।” वह दुःख करने लगा।
चिडिया ने कहा।”मूर्ख मत बनो महाराज”। “तुम अच्छे आदमी हो जो तुमने मुझे जाने दिया । इसलिए मैंने आपको एक अच्छी सलाह दी।जो सलाह मैंने तुम्हे दी थी उसके बारे में सोचो।

Click here for Hindi Moral stories

चिड़िया की अनमोल बातें | चिड़िया की कहानी |

पहली बात में मैंने कहा था कि गयी हुई चीज़ पर रोना मत।मैं तुम से पहले से ही बहुत दूर हूँ । तुम मुझे फिर से पकड़ नहीं सकते हो । तो अपने आप को इसके बारे में दुखी क्यों करें?

दूसरी बात , यह है कि मेरे जैसे एक साधारण पक्षी के पंखों के नीचे हीरे कैसे हो सकते हैं?

” वे मेरे बेकार शब्द थे”। ऐसे शब्दों पर भरोसा करना एक गलती है!

मेरी दी हुई सलाह का प्रयोग करें और खुश रहें । अलविदा

ये कहते हुए चिड़िया उड़ गयी | ( सोने का चूहा हिन्दी कहानी )

30 Birds name in Hindi & English with pictures Click here to Know

2 thoughts on “चिड़िया की 2 अनमोल बातें | Hindi Moral Story”

Leave a Comment