भेडिये की चालाकी | हिन्दी कहानी

भेडिये की चालाकी | हिन्दी कहानी | एक बार की बात है | एक भेड़िये ने अपने बच्चों से कहा कि वह उनके लिए खाने के लिए लेने जा रहा है |वह खाने कि तलाश में जंगल में चलता रहा, फिर एक ऐसी जगह पहुंचा, जहाँ ऊँचाई पर एक पेड़ पर एक बाज़ बैठा था |बाज़ अपने अंडो की देखभाल कर रहा था |भेड़िये ने सोचा इस बाज़ के अंडे में अपने बच्चों के लिए ले जाऊंगा |बाज़ का घोंसला बहुत ऊंचाई पर था ओर घोंसले तक जाने का कोई रास्ता नहीं था |

तब उसे एक तरकीब सूजी |उसने थोड़ी सी घास तोड़ी ओर उसे अपने कानो पर लगा लिया |ऐसा करके वह भेड़िये की जगह एक अजीब सा जानवर लग रहा था |फिर उसने पेड़ को ज़ोर ज़ोर से हिलाना शुरू किया ओर बोला, “ओ बाज़! मुझे अपने कुछ अंडे दे दो, नहीं तो में तुम्हे पेड़ से नीचे गिरा दूंगा |”यह सुनकर बाज़ बहुत डर गया |उसने सोचा कि कहीं मेरे सारे अंडे भेड़िये के पेड़ हिलाने की वजह से नीचे ना गिर जाएं |उसने सोचा सारे अंडे नीचे गिर जाएं, इससे अच्छा है कि मैं एक अंडा इस भेड़िये को दे दू |उसने तुरंत एक अंडा भेड़िये की ओर फेंक दिया |

भेडिये की चालाकी | हिन्दी कहानी

एक अंडा मिलने के बाद भेड़िया ने कहा एक ओर अंडा दो, तो बाज़ को गुस्सा आ गया, वह बोला,” नहीं, मैं और अंडे नहीं दूंगा |”भेड़िये ने बाज़ को धमकाया,” ठीक है,अगर तुमने दूसरा अंडा नहीं दिया तो मैं मेरे सिर पर लगे इन गुच्छो से इस पेड़ को गिरा देता हूँ |अब तुम्हारे सारे अंडे टूट जायेंगे |बेचारे बाज़ ने घबराकर एक और अंडा नीचे फेंक दिया |भेड़िया हंस कर बोला, “बेवक़ूफ़ बाज़! तुम्हे सचमुच ऐसा लगा कि मैं अपने सिर पर लगी इस घास से इतने बड़े पेड़ को गिरा सकता हूँ?” यह सुनकर बाज़ को बहुत गुस्सा आया, क्योंकि भेड़िये ने उसे अपनी बातो में उलझा कर दो अंडे ले लिए थे |

वह गुस्से में पेड़ से उतरा और भेड़िये को अपने मज़बूत पंजो से उठा लिया |फिर वह उसे समुन्दर की ओर ले गया ओर एक किनारे पर भेड़िये को पटक दिया और खुद वापस अपने पेड़ पर आकर बैठ गया |भेड़िये ने अपने आस पास देखा |चारो ओर देखने के बाद उसे पता चला कि उसके आस पास कोई भी नहीं है |चारो ओर सन्नाटा है |भेड़िये ने सोचा,’अगर मैने जल्दी ही कुछ नही किया, तो मैं यहीं पर भूखा प्यासा मर जाऊंगा |’ उसने जल्दी ही एक उपाय निकाला |

भेडिये की चालाकी | हिन्दी कहानी

वह ज़ोर ज़ोर से गाने गाने लगा जो उसने जंगल में जानवरो से सुने थे |उसका गीत सुनकर समुन्दर के सभी जीव जंतु बाहर आ गए | वे सभी बोले, “तुम क्या गा रहे हो?”भेड़िया बोला,”मैं इस गाने का मतलब भी समझा दूंगा, पर पहले यह बताओ कि क्या समुन्दर में और भी जीव जंतु हैं?” वे सब बोले, “अरे, समुन्दर में तो बहुत सारे जीव जंतु हैं |” भेड़िया बोला, मैं गलती से यहाँ आ गया हूँ | जंगल में मेरे बच्चे अकेले हैं |उनको भूख प्यास भी लग रही होगी |क्या तुम सब मझे जंगल पहुँचा सकते हो? तुम सभी एक कतार में खड़े हो जाना, और एक बेडा सा बना देना,मैं तुम्हारे ऊपर चढ़ कर जंगल तक चला जाऊंगा |

वे जीव जंतु बड़े दयालु थे |उन्होंने पूछा, “क्या तुमने कुछ खाया है?” भेड़िया बोला, “नहीं, मुझे बहुत भूख लगी है |”भूख के मारेे मेरी जान निकल रही है | लेकिन भूख सहन करनी पड़ेगी, क्योंकि मेरे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है | ” भेड़िये ने बात बनाई | समुन्दर के जानवर बड़े दयालु थे उन्होंने पहले भेड़िये के गाने सुने,फिर वे उसके लिए कुछ मछलियां एक कपडे में बाँध कर ले आये और भेड़िये को दे दिया |उन्होंने उसके बच्चों के लिए भी मछलियां बाँध दी |

फिर वे सब एक साथ एक कतार में लेट गए और एक पुल सा बना दिया |भेड़िया उन सब पर एक एक करके पैर रखता गया और समुन्दर के दूसरे किनारे तक पहुँच गया |किनारे पर पहुँच कर उसने सभी को शुक्रिया कहा और ालने बच्चों के लिए खाना ले कर जंगल में चला  गया |जंगल पहुंच कर उसने और उसके बच्चों ने मज़े से वो मछलियां खायी जो समुन्दर के जीवो ने उसे दी थीं |

गरीब बच्ची और परी की कहानी


गरीब बच्ची और परी की कहानी | एक 10 साल की बच्ची थी |उसका नाम था मारिया |मारिया अपने पिता के साथ रहती थी |मारिया की माँ बचपन में ही गुज़र गयी थी |उसके पिता कि तबियत भी ठीक नहीं रहती थी | मारिया और उसके पिता बहुत गरीब थे |पिता कि तबियत ठीक ना होने की वजह से मारिया को काम करना पड़ता था |वह छोटी बच्ची लांटेन बेचकर घर का गुज़ारा करती थी |

रोज़ कि तरह एक दिन  जब वह लांटेन बेचने निकली तो पूरा दिन बीत गया लेकिन उसकी एक भी लांटेन नहीं बिकी | पूरा दिन गुज़र गया और रात हो गयी |बेचारी मारिया उदास हो गयी |उसे चिंता हो रही थी कि अब वह अपने पिता के लिए क्या लेकर जाएगी क्योंकि आज तो उसका एक भी लांटेन नहीं बिक पाया है | य सोचते सोचते वह एक पेड़ के नीचे आ बैठी और उसकी आँखों से आंसू गिरने लगे |उसके आंसू जो ही ज़मीन पर जा कर गिरे, अचानक एक परी उसके सामने प्रकट हुई |वह अपने सामने परी को देख कर आश्चर्यचकित हो गयी |

परी ने उसकी और देखा, परी मुस्कुराई और बोली, “क्या बात है ?” तुम उदास क्यों हो? मारिया पहले तो उस परी को देखती रही फिर मायूस होकर बोली, “आज मेरा एक भी लांटेन नहीं बिका है “अब मैं अपने पिता जी के लिए क्या लेकर जाउंगी? यह सुनकर परी बोली, मगर तुम तो इतनी छोटी हो, तुम लांटेन क्यों बेचती हो? तुम्हारे पिता क्या करते हैँ? मारिया की आँखों से आंसू गिर पड़े, वह बोली, मेरे पिता जी बीमार हैँ इसलिए मुझे लांटेन बेचकर पैसे कमाने पड़ते हैँ |

गरीब बच्ची और परी की कहानी

यह सुनकर परी भी उदास हो गयी लेकिन परी ने हँसते हुए मारिया का हौसला बढ़ाया और उसे शाबासी दी की वह इतनी काम उम्र मे अपने पिता के लिए लांटेन बेचकर अपना घर चलाती है |यह सुनकर मारिया के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी | परी ने मारिया से पूछा, मारिया स्वादिष्ट खाना खाओगी? मारिया ने हामी भरकर सर हिला दिया |परी ने अपनी जादुई छड़ी घुमाई और देखते ही देखते मारिया के सामने स्वादिष्ट पकवान आ गए |मारिया ने इतना सारा खाना पहले कभी नहीं देखा था |परी ने कहा, मारिया जी भर कर खाना खाओ |मारिया ने भरपेट खाना खाया | खाना खाने के बाद मारिया बोली, मैंने तो खाना कहा लिया लेकिन घर ओर मेरे पिता नर कुछ भी नहीं खाया होगा |

हिन्दी कहानियां बच्चो के लिए – क्लिक करें


परी मुस्कुराते हुए बोली, चिंता मत करो मारिया मैं तुम्हे तुम्हारे घर भी छोड़कर आउंगी और तुम्हारे पिता को भी स्वादिष्ट भोजन खिलाऊंगी |ये कहकर परी ने मारिया को अपने जादुई कद्दू मैं बैठाया और वो दोनों मारिया के घर पहुँच गए |परी ने मारिया के पिता को भी अच्छा अच्छा खाना खिलाया और छड़ी घुमाकर उनके पुराने टूटे फूटे घर को एक पक्के घर में बदल दिया | घर को अच्छा होते देख मारिया और उसके पिता बहुत खुश हुए |परी ने अपने जादू से खाने पीने का सामान भी मारिया को दिया ताकि उसको लांटेन ना बेचने पड़े| परी ने अपने जादू से रुपयों से भरा एक बड़ा थैला भी मारिया के पिता को दिया |

परी ने मारिया के सर पर प्यार से हाथ फेरा और मारिया की आँखों से ओझल हो गयी |मारिया अब बहुत खुश थी | अब उसे लांटेन बेचने के लिए और अपने पिता के इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ता था |