एक जंगल में बहुत सारे जानवर हाथी, बन्दर, खरगोश, हिरन, भालू, शेर, बारह सिंघा, चीता आदि बहुत सारे जानवर हंसी ख़ुशी रहते थे | सभी जानवर एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे |उस जंगल का राजा शेर था |सभी लोग शेर की बात मानते थे |एक बार की बात है जंगल में कुछ शिकारी शिकार करने के लिए आये |शिकारियो ने दो बन्दर और तीन खरगोश का शिकार किया और उन्हें मारकर अपने साथ ले गए | इस घटना से सारे जानवर घबरा गए |उस दिन से सारे जानवर डर गए और उदास रहने लगे |
उनको यह डर लगने लगा की कहीं शिकारी उन सब को भी ना मार कर अपने साथ ले जाये |इस बात को लेकर वे सब इतने उदास रहने लगे की मुस्कुराना ही भूल गए |कई दिन बीत गए लेकिन हिरन, बन्दर, बारह सिंघा आदि जानवरो के चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं आयी |सभी जानवरो को उदास देख जंगल का राजा शेर चिंतित रहने लगा |वह सभी जानवरो से बहुत प्यार करता था और उन सभी को खुश देखना चाहता था |
भालू ने केसे सभी जानवरों को हंसाया |
शेर ने सभी जानवरो को बहुत सारे चुटकुले सुनाये, उन्हें हर तरह से हंसाने की कोशिश की लेकिन जानवर इतने डरे हुए थे की कोई भी नहीं हंसा |शेर उन सब को हंसाने की रोज़ कोशिश करता लेकिन कोई फायदा ना होता |एक दिन शेर को पता चला कि पास वाले दूसरे जंगल में एक भालू रहता है, और वह भालू जंगल के जानवरो को हंसाने में उसकी मदद कर सकता है |शेर उस भालू से मिलने के लिए दूसरे जंगल में जाता है और भालू से मिलकर उसे सारी बात बताता है कि कैसे उसके जंगल के सभी जानवर उदास रहते हैँ |
भालू की कहानी
भालू ने शेर कि सारी बात सुनी और कहा, आप फ़िक्र ना करें शेर महाराज! मैं कल आपके जंगल आकर आपके जंगल के सभी जानवरो को हंसाउँगा |यह सुनकर शेर पूछता है, लेकिन कैसे? भालू कहता है, वो आप मुझ पर छोड़ दीजिये, अब सभी जानवरो को हँसाना मेरा काम है |शेर भालू की बात मानकर वहां से चला जाता है |अगले दिन भालू एक बोतल लेकर जंगल में जाता है |जंगल में जाकर वह देखता है कि सभी जानवर बहुत उदास और डरे हुए हैं |
जैसे ही वह बोतल का ढक्कन खोलता है, अचानक से सभी जानवर ज़ोर ज़ोर से हँसने लगते हैं |हँसते हँसते सभी जानवर लोट पोट हो जाते हैं |बहुत देर तक सभी जानवर हँसते रहते हैं |शेर भी ज़ोर ज़ोर से हँसने लगता है |जब सभी का हँसते हँसते पेट दुखने लगता है तो शेर भालू से कहता है कि हमारे पेट में हँसते हँसते दर्द हो गया है |इस बोतल में ऐसा क्या था? भालू ने बोतल का ढक्कन बंद किया ढक्कन के बंद होते ही सभी कि हसीं थोड़ी कम हो गयी लेकिन अब सभी जानवर उदास नहीं थे |अब वे सब खुश थे |
शेर ने भालू से पूछा कि तुमने कैसे सब को हंसाया? भालू ने बताया शेर महाराज! मैं एक वैज्ञानिक हूं |और इस बोतल मे नितरस ऑक्साइड गैस थी जिसे लाफिंग गैस यानि हंसाने वाली गैस भी कहते हैं |इसी गैस से आप सभी को इतनी ज़्यादा हंसी आयी |आप के मित्रो को हँसाने के लिए मैंने इसी गैस का इस्तेमाल किया |भालू कि बात सुनकर शेर ने भालू को धन्यवाद कहा और उसे इनाम भी दिया |इस तरह बुद्धिमान भालू ने सभी जानवरो को हंसा दिया |
हिन्दी कहानियां | Hindi story For Kids |