घोटालो की दुनिया – Corruption Hindi poem | चारो तरफ घोटालो का बोल बोला है इसी के ऊपर कुछ पंक्तियाँ हमने लिखी है | motivational पोएम , पेड बचाओ पोएम आदि पढने के लिए क्लिक करें – shayari
घोटालो की दुनिया | corruption Hindi Poem |
घोटालों का चित्र तुम्हे भी आज बताने आया हूँ
सोया भारत क्योँ न जागा उठो जगाने आया हूँ
सोने की चिड़िया देश हमारा कहा कभी ये जाता था
सोना लूटा नेताओ ने , चिड़िया को मरवाया था
बच्चो जेसे खेल खिलाये राजनीति के नाम पर
सत्ताधारी सत्ता लूटे भगवान तेरे नाम पर
सवतंत्र भारत को लूटा तुमने , घोटालो में नाम दिया
भारत माँ की छाती पर ही, तुमने नंगा नाच किया
अगर देश में नेता न हो , तो आधा देश बर्बाद है
बिगड़ा नेता यहाँ मिला तो, भारत का सत्यानाश है |
भूखे नंगे लोग यहाँ पर , पहले करते थे चोरी ,
नेताओ की कोन भूख है, भरते रहते नित बोरी
आचरण न पावन जिसका , केसा नेता आया है
घोटालों में आज बंधुओ, भारत ने नाम कमाया है
माल मलीदा खा खा फटके, पेट सदा ही भरते हो
गरीब बेचारा भूखा मरता उसका ध्यान न धरते हो
किसने गायों का चारा खाया, किसने शक्कर मारी है |
अरे नेता जी ! हमे बता दो आगे क्या तेयारी है |
इस देश का मेरे क्या होगा ? | Ghotalo ki duniya |
जहाँ रक्षक, भक्षक बन जाये
उस, देश का मेरे क्या होगा ?
जहाँ देश नेता बन जाये , उस देश का मेरे क्या होगा
दम तोड़ रही मानवता
आतंक के सख्त शिकंजे में ,
जहाँ भ्रष्टाचार की जय होती , उस देश का मेरे क्या होगा
कैदी की आंख फोड़ रहे ,
अबला की अस्मत लूट रहे
नारी को जिंदा जलाकर
केवल धन दोलत के खातिर
जहाँ ऐसे नर पिशाच बसें , उस देश का मेरे क्या होगा
मजदूरों का शोषण कर करके
पूंजीवादी फल फूल रहे
जहाँ बसे ऐसे कर्णधार हो उस देश का मेरे क्या होगा |