बच्चो के लिए छोटी छोटी कवितायेँ | Short Hindi poem for children | | 4 लाईन की छोटे बच्चो के लिए हिन्दी कविता | हिन्दी पोएम आसान व सरल शब्दों मे लिखी गई जिसको बच्चो जल्दी से याद कर लें और स्कूल मे आसानी से सुनाएँ |
कोयल रानी पोएम (Poem )
कोयल रानी कोयल रानी
दाना खा कर पीती पानी |
देखो कितना मीठा गाती
सबके मन को है बहलाती |
मेरी गुडिया (बच्चो के लिए छोटी छोटी कवितायेँ )
ये है मेरी गुडिया रानी
मुझसे सुनती रोज़ कहानी
खाती रोटी पीती पानी
कभी नही करती शेतानी |
बिल्ली मोसी short poem
बिल्ली मोसी , बिल्ली मोसी ,
कहो कहाँ से आई हो |
कितने चूहे मारे तुमने
कितने खा कर आई हो |
To Read more Hindi poem click here
छुट्टी का दिन आया है कविता (short Hindi Poem)
छुट्टी का दिन आया है ,
सबके मन को भाया है |
आज न पढने जाएँगे ,
दिन भर शोर मचाएंगे |
चिडिया पोएम (बच्चो के लिए छोटी छोटी कवितायेँ )
ची -ची करती चिड़िया रानी
बड़े सवेरे आ जाती है ,
दादी के हाथो से दाना ,
चुग कर फुर्र से उड़ जाती है |
लालची कुत्ता हिन्दी पोएम (Hindi poem )
एक कुत्ता था लालची ज्यादा
मुहं मे रख कर रोटी भागा
नदी के पुल पर जब वो आया
उसने देखी अपनी छाया
छाया देख कर समझी बुद्धू
क्योँ ना में इसकी रोटी छीनूँ
रोटी के लिए जब लगाई छलांग
नदी में गिर गया बुद्धू राम |
हमारी website पर आने के लिए धन्यवाद आपको यह पोस्ट केसी लगी कमेंट करके ज़रूर बताएं और ऐसी ही स्टोरी पोएम आदि के लिए हमारी और पोस्ट ज़रूर देखें |
The problem of Unemployment in India-क्लिक करें