Best discount and offer for students in 2022

Best discount and offer for students in 2022 | अगर आप एक स्टूडेंट है आप स्कूल कॉलेज मे पढ़ते हैं तो आज हम आपको बतायेंगे केसे आप अपनी स्कूल या कॉलेज id से हजारो रुपए की चीज़े मुफ्त मे ले सकते हैं साथ ही हजारो रुपए बचा भी सकते हैं | चलिए जानते है आपको स्कूल या कॉलेज id कार्ड पर मिलने वाले लाभ –

1. Canva pro की 1 साल की subscription मुफ्त पाएँ कीमत 6 हज़ार रुपए

आसान और अच्छी editing के लिए canva लोगो की पहली पसंद होती है जिसपर आप आसानी से अपने प्रोजेक्ट बना सकते हैं | इसमें एडिटिंग करना बहुत आसान होता है इसमें आपको पहले से बने बनाए templates बनते हैं जिसको आप अपने हिसाब से बहुत easily edit कर सकते हो | इसमें आप logo, poster , आदि बहुत सारी चीज़े बना सकती हैं |

Canva pro free subscription -student offer
canva

2. 60 courses जिनको कीमत 1 लाख से भी ज्यादा है फ्री मे पाएँ |

मशीन लर्निंग, वेब डेवलपमेंट, पायथन, कुबेरनेट्स, और कुछ ऐसे ही कोर्स जिनको आज के समय मे बहुत मांग हैं | ऐसे कोर्स को फ्री मे कर सकते हैं | 6 महीने के लिए आपको इसका access मिलता है | जिसका मूल्य 1 लाख से अधिक का होता है | एक अच्छी जॉब पाने के लिए आपको यह कोर्स ज़रूर करना चाहिए | आज कल सभी कंपनी skills मांगती हैं इसलिए आपको यह skills आनी ज़रूरी है |

free web development, python course for student
free web development, python course for student

3. Domain और Ssl एक साल के लिए फ्री पाएँ |

जेसे आप जानते हैं आज ऑनलाइन का टाइम है लोग घर बैठे लाखो रुपए कमा रहे हैं | ऑनलाइन पैसा कमाने का एक तरीका blogging है | ब्लॉग बनाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपको डोमेन , होस्टिंग और अपनी website को सुरक्षित बनाने के लिए SSL की आवश्यकता होती है | अगर आपके पास स्टूडेंट id है तो यह सब चीज़ आपको namecheap website से मुफ्त मिल सकते हैं |

10 most useful websites & Apps for Students in Hindiclick here

4. Laptop पर पाएँ अच्छा डिस्काउंट

अगर आप एक लैपटॉप लेना चाहते हैं और आप एक स्टूडेंट है तो आप सभी कंपनी की तरफ से अच्छा डिस्काउंट पा सकते है | साथ ही कुछ कंपनी आपको interest फ्री लोन पर भी लैपटॉप दे देती हैं | आप यह डिस्काउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पा सकते है | आप जिस कंपनी से लैपटॉप खरीदना चाहते हैं उसकी official website पर जाएँ और स्टूडेंट ऑफर पर क्लिक करें |

Laptop deal for students
Laptop deal for students

5. पायें अमेज़न prime 6 महीने के लिए मुफ्त |

स्टूडेंट id पर आपको amazon prime 6 महीने तक के लिए मुफ्त मिलता है जिसपर आप मूवी , web series , गाने , फ्री shipping आदि का लाभ उठा सकते हैं | पढाई के साथ साथ मनोरंजन भी ज़रूरी है इसके लिए अमेज़न prime आपको अच्छा ऑफर दे रहा है |

free Amazon prime
free Amazon prime

ऑफर के बारे मे ज्यादा जाने ( Discount and offer for students )

GitHub student Developer pack आपको इस website पर जाना है और अपनी ईमेल id से जो अपने कॉलेज मे दी हुई है,उससे signup करना है | signup का प्रोसेस बहुत आसान है इसके बाद यह website आपसे आपकी कॉलेज id मांगेगी जो आपको upload करनी है | इसके बाद यह एक दिन वेरिफिकेशन के लिए लेते हैं | उसके बाद आपको student developer pack मे जाना है जहाँ आपको ऐसे ही ढेर सारे बेनेफिट्स मिलेंगे जेसे ईमेल के लिए , अगर अपने कोई eCommerce website बनाई हुई है तो उसके पेमेंट gateway पर no कमीशन का ऑफर आदि बहुत सारे ऑफर आपको यहाँ दिख जाते हैं |

Leave a Comment