छोटे बच्चे की बीमारी का इलाज – New born baby

छोटे बच्चे की बीमारी का इलाज

छोटे बच्चे की बीमारी का इलाज | छोटे बच्चो को, उलटी, दस्त, दूध ना पीना जेसी शिकायतें होती रहती है इसी के इलाज के लिए इस पोस्ट को बनाया गया है | इस विषय से सम्भंदित लोगो को बहुत कम जानकारी होती है इसीलिए इस पोस्ट का उद्धेश्य लोगो को जानकारी देना है | आईये जानते हैं बच्चो से सम्भंदित कुछ बीमारी और उसके इलाज के बारे में –

बच्चो की बीमारियाँ :

छोटे बच्चे को पेट फूलना , दस्त , खांसी , सर्दी, जुकाम , उल्टी आदि होने पर तुलसी के पत्तो का रस चीनी और पानी मिलाकर रस बना लें | इसका एक छोटा चमच्च पिलायें | इससे बीमारियाँ ठीक हो जाएँगी | निरंतर इसके प्रयोग से बच्चा ठीक रहता है | बच्चे की अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए तुलसी और अदरक का रस गरम करके ठंडा होने पर शहद मिला कर पिलायें |

( बच्चे की बीमारी का इलाज )

छोटे बच्चे को दस्त और उलटी का इलाज :

नीबूं के रस की कुछ बुँदे पानी में मिलाकर पिलायें बच्चा दूध नही उलटेगा | छोटे बच्चो को दस्त आते हो तो गरम दूध में चुटकी भर पीसी हुई दल चीनी डाल कर पिलायें |

बच्चो को दूध से नफरत :

अगर बच्चा दूध नही पीता है तो दूध की जगह पर दही , छाछ , दूध से बनी दूसरी चीजें , खीर आदि दे कुछ हफ्तों बाद बच्चा खुद दूध पिने लगेगा | बच्चो की गिज़ा में तबदीली करते रहना चाहिए | केले को पीस कर दूध में मिलाकर दे सकते हैं |

बच्चे को कब्ज़ की शिकायत :

बच्चे को कब्ज़ हो तो हरड़ ( जो आम बड़ी हरड़ से बहुत बड़ी होती है जिसे लोग काबुली हरड़ भी कहते हैं ) ज़रा सी घिसकर और ज़रा सा कला नमक गरम पानी में मिलाकर पिला दें इससे बच्चे का कब्ज़ जल्दी ठीक हो जायेगा |

नवजात को हरड़ घिसकर हलके गरम पानी में मिलाकर घुट्टी की सूरत में पिलायें |

( छोटे बच्चे की बीमारी का इलाज)

बच्चो को ताकत देने वाली चीज़े – जाने के लिए click करें